Share this
N.V. न्यूज़ महासमुंद : आज सुबह कार की ठोकर से दुपहिया सवार 2 भाइयों की मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक फरार है। रविवार को झलप के पास छिंदली पटेवा निवासी मुकेश त्रिपाठी और उसके भाई गिरिजाशंकर त्रिपाठी दोनों को अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों भाई में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे भाई ने अस्पतल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
दोनों भाई आज सुबह 11 बजे के आसपास दुपहिया में सफर कर रहे थे। मृतकों के नाम मुकेश त्रिपाठी 25 वर्ष और गिरिजाशंकर त्रिपाठी 21 वर्ष है। पुलिस मामले की कार्रवाई में लगी हुई है। लिहाजा मामले में सिलसिलेवार जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक फरार है।
घटना के बाद से फरार कार चालक को टोल प्लाजा के पास कार सहित धर दबोचा गया है. दो सगे भाइयों की मौत से पूरा इलाके में शोक है. पूरा पटेवा ब्लॉक के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर शोकमय परिवार के साथ खड़ा है. पटेवा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है