ब्रेकिंग न्यूज़: बहन से फोन पर बात करने पर भाई ने युवक से जताया एतराज, युवक ने कर दी हत्या

Share this

N.V. न्यूज़ कोरबा : बहन से फोन पर बात करने पर भाई ने युवक से ऐतराज जताया तो विवाद हो गया। बात बढ़ी तो युवक ने चाकू से सीने पर वार कर दिया जिसके गहरे जख्म ने किशोर की जान ले ली। बीच-बचाव में बहन भी जख्मी हुई है। जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत गजरा कुदरीपारा मोहल्ला में रहने वाले समीर नागे पिता दिलीप नागे ने किशोरवय कुलदीप पिता झगरू राम को बुधवार देर शाम हुए विवाद में चाकू मार दिया।

बताया जा रहा है कि कुलदीप की बहन से उसकी सहेली का भाई समीर नागे अक्सर फोन पर बात किया करता था। इस बात से कुलदीप को ऐतराज था। बुधवार को कुलदीप की बहन अपनी सहेली नागे के घर गयी थी जिसे लेने के लिए कुलदीप उसके घर पहुंचा था। यहीं पर समीर से भेंट हो गई तो कुलदीप ने फोन वाली बात कर फोन नहीं करने के लिए कहा। इसी पर बात बढ़ गई जो हाथापाई तक जा पहुंची। बाहर शोर सुनकर समीर के परिजन और कुलदीप की बहन घर से निकले। कुलदीप व समीर में मारपीट के दौरान समीर की मां ने भी कुलदीप को मारा-पीटा। बहन बीच-बचाव करने आई तो वह भी चोटिल हो गई। इसी दौरान समीर ने चाकू निकालकर कुलदीप के सीने पर वार कर दिया। चाकू लगते ही कुलदीप गिर पड़ा और समीर के परिजन सहम उठे। तब तक यहां मोहल्ले के लोग भी इकट्ठा हो चुके थे।

आनन-फानन में कुलदीप को बांकीमोंगरा स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। क्षणिक आवेश में आकर चाकू मारने की इस घटना से सनसनी फैला रही वहीं कुलदीप की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है जो फरार हो गया था। इधर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Share this