Breaking News: बीजेपी के सांसद प्रत्याशी तोखन साहू ने नामांकन रैली में किया शक्ति प्रदर्शन, बिलासपुर लोकसभा सीट से भरा नामांकन- NV News
Share this
N.V.News बिलासपुर: बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में विराजमान सभी देवी देवताओं स्मरण कर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अपने परिवारजनों के स्नेह और विश्वास की डोर को मजबूत कर क्षेत्र के निरंतर विकास करने के लिए भाजपा सांसद प्रत्याशी तोखन साहू के रूप में बिलासपुर कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया। सांसद प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि यह नामांकन केवल मेरा नामांकन नहीं है, यह बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के एक-एक जनता का नामांकन है। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप-मुख्यमंत्री अरुण साव, कोरबा लोकसभा प्रभारी एवं बिल्हा विधायक धर्मलाल कौशिक, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, बिलासपुर कलस्टर प्रभारी एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा युवा विधायक सुशांत शुक्ला, पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति बांधी, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, ज़िला अध्यक्ष शैलेष पाठक , हजारों की संख्या में पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। अपनी नामांकन रैली में बिलासपुर सांसद प्रत्याशी तोखन साहू ने अपनी शक्ति प्रदर्शन किया। सांसद प्रत्याशी तोखन साहू की नामांकन रैली में बिलासपुर संसदीय क्षेत्र से हजारों कार्यकर्ता गण, बीजेपी पार्टी के नेता व पदाधिकारी शामिल थे।
