CG news: BJP नेता के बयान से मचा सियासी घमासान, कांग्रेस ने…

Share this

NV news:नारायणपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता उस समय विवादों में घिर गई, जब नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा नेता इंद्र प्रसाद बघेल की जुबान फिसल गई।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने अनजाने में अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोपों का ज़िक्र कर दिया, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

बीजेपी नेता के बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना:

इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। धमतरी से कांग्रेस नेता नीलम चंद्राकर ने कहा, “भाजपा अब खुद अपने नेताओं के शब्दों में बेनकाब हो रही है। जब उनके वरिष्ठ नेता ही यह कह रहे हैं कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है, तो इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है।”

कांग्रेस नेता तंज कसते हुए यह भी कहा:

“भ्रष्टाचार की सच्चाई जुबान से बाहर आ ही जाती है, चाहे कोई कितना भी छुपाने की कोशिश करे।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा द्वारा किए गए सभी प्रयासों के बावजूद जनता अब सच को समझने लगी है।

भाजपा कि ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं:

भाजपा की ओर से इस घटनाक्रम पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन पार्टी के अंदरूनी हलकों में इस बयान को लेकर गंभीर मंथन जारी है।

Share this