Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली: राज्य के संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। सरकार इन्हे नियमित करने के मूड में दिखाई दे रही है। विभागीय सूत्रों की माने तो कर्मचारियों के सेटअप , वेतन , कर्मचारियों की योग्यता ,आरक्षण नियमों से जुडी जानकारी सरकार जुटा रही है। इसलिए प्रदेश के हर विभाग को जानकारी भेजने के निर्देश जारी किए गए है। उक्त निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग विभाग के अवर सचिव एस के सिंह के तरफ से जारी किये गए है। सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव , प्रमुख सचिव , विशेष सचिव , संयुक्त सचिव ने अपने विभागों के कर्मचारियों की जानकारी देने कहा है , इसमें निगम , मंडल , आयोग , संस्था , कार्यालय में काम कर रहे अनियमित , दैनिक वेतनभोगी और संविदा में काम कर रहे कर्मचारी शामिल है
1. विभाग में पदस्थ अनियमित , दैनिक वेतन भोगी , संविदा पर कार्यरत कर्मचारी क्या खुले विज्ञापन भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्त हुए है।
2. क्या कार्यरत कर्मचारी उक्त पद की निर्धारित तकनिकी योग्यता रखते है।
3. कार्यरत कर्मचारी जिस पद पर कार्य कर रहा है वह पद सम्बंधित विभाग के पद संरचना भर्ती नियम में स्वीकृत है।
4. क्या उक्त तिथि में शासन द्वारा जारी आरक्षण नियमों में अनुसूचित जाति , जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का पालन किया गया है।
5. विभाग में अनियमित , दैनिक वेतन भोगी , संविदा पर कार्यरत उन्हें वर्तमान में क्या मानदेय भुगतान किया जा रहा है , तथा नियमित पद का क्या वेतनमान है।
छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ जिला मुंगेली संयोजक एवम प्रांतीय सलाहकार ताकेश्वर साहू ने बताया कि इससे पहले सरकार संख्यात्मक जानकारी लेते रही है , लेकिन यह पहली बार है जब सरकार भर्ती नियमों , शैक्षणिक अर्हता , वेतन से सम्बंधित एवं आरक्षण से सम्बंधित जानकारी मांग रही है। संभवतः सरकार संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का नियम बनाकर शीघ्र नियमित करें ,