Share this
NV News:- राजधानी में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकालने के दौरान हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने शोभायात्रा में चल रही महिलाओं को रौंद दिया और कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. यह घटना आजाद चौक थाना क्षेत्र की है. हादसे के बाद कार चालक रामसागर पारा स्थित विधायक बृजमोहन अग्रवाल के निवास के अंदर घुस गया.
हादसे से आक्रोशित स्थानीय रहवासियों ने विधायक निवास के बाहर कार में जमकर तोड़फोड़ की. बड़ी संख्या में रहवासी एकत्रित हुए हैं. क्षेत्र में तनाव का माहौल है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. सीएसपी उदयन बेहर ने बताया कि तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा में चल रही महिलाओं और कुछ लोगों को ठोका है. कार चालक के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जा रही है. लोगों को शांत करा दिया गया है.