ब्रेकिंग न्यूज़: तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बड़ा हादसा, हेल्पर की मौत, चालक गंभीर घायल

Oplus_0
Share this
NV News:धमतरी। एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक हाइवा वाहन ने दूसरे हाइवा को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा नगरी-सिहावा रोड पर स्थित पूजा राइस मिल के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन आपस में चिपक गए, जिससे चालक और हेल्पर घंटों तक वाहनों में फंसे रहे।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।