ब्रेकिंग न्यूज: मोदी सरकार ने होली से पहले आम आदमी को दिया महंगाई का झटका, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपए मंहगा- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News नई दिल्ली: होली से पहले मोदी सरकार ने आम आदमी को महंगाई का झटका देते हुए घरेलू व कमर्शियल गैस सिलेडर के दाम में बढ़ोतरी की है. होली से पहले आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. घरेलू गैस कंपन‍ियों ने लंबे समय बाद घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा क‍िया है. राजधानी द‍िल्‍ली में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है. अभी तक यह स‍िलेंडर 1053 रुपये में म‍िलता था. नई कीमतें 1 मार्च से प्रभावी हो गई हैं. इससे पहले तेल कंपन‍ियों की तरफ से 6 जुलाई, 2022 को कीमत में इजाफा क‍िया गया था. उस समय भी कंपन‍ियों ने स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी और यह बढ़कर 1053 रुपये का हो गया था।

1769 रुपये था कल तक रेट:
प‍िछले कई महीनों से कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही थी. लेक‍िन इस बाद तेल कंपन‍ियों ने 19 क‍िलो वाले व्‍यावसाय‍िक LPG गैस स‍िलेंडर की कीमत में जबरदस्‍त इजाफा क‍िया है. इस बार कंपन‍ियों ने कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के साथ ही गैस स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये पर पहुंच गई है. इससे पहले यह स‍िलेंडर 1769 रुपये में म‍िलता था. 1 जनवरी को इस स‍िलेंडर की कीमत में 25 रुपये की तेजी आई थी।

इससे पहले कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में प‍िछले कई महीने से ग‍िरावट देखी जा रही थी. 1 मई 2022 को कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत र‍िकॉर्ड 2355.50 पर थी. यह लगातार दूसरा मौका है जब घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में तेजी आई है। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को भी स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था।

 

Share this