ब्रेकिंग न्यूज: IIT BHU कैंपस में छात्रा से गैंगरेप मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार, तीनों आरोपी भाजपा के पदाधिकारी, कांग्रेस ने लेट कार्यवाही करने का आरोप लगाया- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News वाराणसी: आईआईटी बीएचयू छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी सोमवार को वाराणसी पुलिस ने कर ली। तीनों आरोपियों की पहचान उजागर होते ही भारतीय जनता पार्टी में हड़कंप की स्थिति है। दरअसल, पकड़े गए तीनों आरोपी भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के करीबी निकल गए। यह तीनों आरोपी भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के महानगर पदाधिकारी निकले।

एक नवंबर को हुई इस घटना के बाद विपक्ष के बड़े नेताओं ने इस मामले पर कानून व्यव्स्था पर निशाना साधा था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पर आरोपियों को बीजेपी से जुड़ा होने पर लंका थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। अब मामले के खुलासा होने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने निशाना साधा है।

तीनों आरोपी भाजपा आईटी सेल के पदाधिकारी: 

पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान कुणाल पांडे मुख्य आरोपी,  सक्षम पटेल और आनंद चौहान के रूप में हुई है।

1. कुणाल पांडे भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई का आईटी सेल का संयोजक है।

2. सक्षम पटेल सहसंयोजक है। सक्षम पटेल आरएसएस का सक्रिय सदस्य भी है।

3. आनंद चौहान कैंट विधानसभा क्षेत्र के आईटी सेल का संयोजक है। 

 

सक्षम पटेल काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के कुछ दिनों पूर्व तक पीस के तौर पर कार्यरत भी थे। इसके अलावा कुणाल पांडे ही आईटी सेल के सदस्यों की नियुक्ति करते थे। कुणाल पांडे सरायसर्जन वार्ड के भाजपा पार्षद का दामाद भी है। सरायसर्जन वार्ड के पार्षद मदन मोहन तिवारी की बेटी के साथ कुणाल पांडे की शादी बीते वर्ष हुई थी। आनंद चौहान पर 2022 में भी भेलुपुर थाने में छेड़खानी का एक मुकदमा दर्ज है।

कांग्रेस ने लेट कार्यवाही करने का आरोप लगाया:

कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब आईआईटी-बीएचयू परिसर के अंदर एक छात्रा को कथित तौर पर निर्वस्त्र करने और उसका यौन उत्पीड़न करने के लगभग दो महीने बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया जबकि आरोपियों के बारे में प्रशासन व कॉलेज कैंपस को एक हफ्ते में मालूम चल गया था। अधिकारियों ने आरोपियों की पहचान कुणाल पांडे, आनंद चौहान और सक्षम पटेल के रूप में की। ये सभी वाराणसी के निवासी हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कांग्रेस ने आगे संदेह जताया है, ‘गिरफ़्तारी में देरी शायद इन वजहों से हुई होगी- ये सभी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बेहद करीबी हैं, बीजेपी में इतनी अच्छी पकड़ है कि पीएम मोदी से सीधे मिलते हैं, बीजेपी आईटी सेल में अच्छी पोजिशन पर हैं।’ कांग्रेस ने कहा है कि यही है बीजेपी का चाल- चरित्र-चेहरा।

Share this

You may have missed