Share this
NV News:- आखिरकार वह घड़ी आ ही गई जब राहुल को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहुल की तबीयत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम राहुल की जांच कर रही है। कुछ ही समय में एंबुलेंस से उन्हें बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल के लिए ले जाया जाएगा इस बीच जिला पुलिस द्वारा ग्रीन कॉरिडोर बना लिया गया है। राहुल पिछले 110 घंटे से नीचे में फंसा हुआ है।
एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), लोकल पुलिस (SP) और बीएसएफ के जवान पिछले 4 दिनों से लगातार खुदाई, सुरंग बनाने का कार्य, और ड्रिलिंग के जरिए राहुल तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे।
राहुल को खड्डे से बाहर निकालने के लिए 80 फीट गहरा मोटी सुरंग खोदा गया था। इस कार्य में लगभग 500 से ज्यादा जवान लगातार काम कर रहे थे। एनडीआरएफ की टीम को राहुल तक पहुंचने के लिए ड्रिलिंग करते समय घुटनों के बल पर कार्य कर रहे थे। रेस्क्यू के दौरान NDRF एक अधिकारी इसके चलते दुर्घटना का शिकार हो गया था जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर
प्रदेशभर के लोग राहुल की घटना पर अपनी निगाहें जमाए हुए थे, TV, व्हाट्सएप और समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर रहे थे। अब जब राहुल बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है सोशल मीडिया में राहुल को लेकर कई प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही।