Share this
N.V. न्यूज़ कवर्धा : लोगों की छोटी सी लापरवाही कभी-कभी बड़ी मुसीबत का कारण बन जाता है। ऐसा ही मामला कवर्धा जिले से सामने आया है। जिले के मानिकपुर गांव में ट्राली में गन्ना ओवरलोड भरकर ले जा रहे थे, ट्राली ओवरलोड होने की वजह से रिवर्स होकर पास के कुएं में जा गिरी। गनीमत रहा की इंजन में बैठे चालक और अन्य साथियों की जान बच गई।
किसान गन्ने की कटाई कर शक्कर फैक्ट्री या लघु उद्योग में गन्ना बेच रहे हैं, इसी बीच किसान खेत से ट्रैक्टर में गन्ना ले जा रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया और ट्राली कुएं में जा गिरी। इस हादसे के बाद गांव में मचा हड़कंप मच गया। ट्रैक्टर के चालक को गम्भीर चोट आई है। वहीं इंजन में सवार 3 लोग बाल-बाल बच गए। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्राली को निकाल लिया गया। यह घटना पोंडी के मानिकपुर गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पोंडी के मानिकपुर गांव के एक खेत में गन्ना लोडकर खेत से बाहर निकाल रहे थे। बाहर निकालने के दौरान अचानक ट्रैक्टर रिवर्स हो गया, इसके बाद रिवर्स होकर कुएं में गिर गया, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद गांव में भीड़ जमा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गन्ना को हटाकर चालक को बाहर निकाल लिया।