ब्रेकिंग न्यूज़: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर, मौके पर ही मौत

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर : एनएचएआई की मनमानी और घोर लापरवाही से खूनी सड़क में तब्दील हो चुकी है. जहां रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि, बाइक सवार युवक सांकरा से सिलतरा जाने जैसे ही चौके से टर्न ले रहा था, उसी वक्त रायपुर की ओर से आ रहे हाइवा ने ठोकर मार दी. वहीं उसी कंपनी का एक और हाइवा जो उसके पीछे चल रहा था, घटना के बाद बीच सड़क हाइवा खड़ा कर दरवाजा लॉककर फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धरसीवां सिलतरा पुलिस पहुंची. घटना में मृत युवक की सिनाख्त नहीं हो पाई है. बता दें कि, बेतरतीब ढंग से बने इस सिक्सलाइन में अंडरब्रिज और उतरने-चढ़ने व्यवस्था ना होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसकी वजह से आए दिन कोई ना कोई अपना प्राण गंवा रहा है

Share this