Breaking News: कुवैत में बिल्डिंग में आग लगने से 41 लोगों की मौत, मरने वालों में कई भारतीय- NV News

Share this

N.V.News नई दिल्ली: कुवैत के मंगाफ शहर की एक बिल्डिंग में आग लग गई जिसमें 41 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें 10 भारतीय हैं। 5 केरल के रहने वाले थे। इस भीषण हादसे में 50 से ज्यादा लोग जख्मी हैं, जिनमें 30 भारतीय हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुवैत के समयानुसार ये हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ।

तड़के सुबह इमारत के ग्राउंड फ्लोर की किचन में अचानक से आग लगी, यह आग तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई। कई लोग इमारत के अंदर ही फंसे रह गए। आग लगने की वजह का अब अभी तक स्पष्ट वजह का पता नहीं चला है।

कुवैत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बिल्डिंग में 160 से ज्यादा लोग रह रहे थे। गृह मंत्री शेख फहद अल-युसूफ ने यह भी बताया कि इमारत में कई लोग अवैध रूप से रह रहे थे। इसलिए अभी मरने वालों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है।

भारतीय राजदूत ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की:  कुवैत में हुए इस भीषण हादसे पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा, “कुवैत में हुए हादसे से स्तब्ध हूं। वहां करीब 40 लोगों की मौत हुई है। हम डीटेल्स सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।” भारतीय राजदूत आदर्श स्वाइका ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की है।

Share this