Share this
N.V. न्यूज़ : राजनांदगांव पुलिस ने नशीली टॉनिक और दवाइयों की तस्करी करते हुए दुर्ग के चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर नागपुर के अजमेर से नशीली दवाइयां लेकर दुर्ग जा रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों को घेराबंदी कर कर पकड़ लिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में नशीली दवाइयां और एक कार मिली है. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए क्राइम मीटिंग में आवश्यक दिशानिर्देश दिये थे.
पुलिस अधीक्षक से निर्देश मिलने के बाद जिले में लगातार नशीले पदार्थो की तस्करी को रोकने की कार्रवाई की जा रही है. ड्रग्स, शराब एवं अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी और साइबर सेल सक्रिय हो गये हैं. 7 सितंबर की रात साइबर सेल में पदस्थ आरक्षक मनीष मानिकपुरी को मुखबिर से सूचना मिली कि नागपुर की ओर से लाल रंग की स्वीफ्ट कार क्रमांक सीजी 10 बीएच 8445 में प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी की जा रही है. मुखबिर की सूचना से प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया.