Share this
N.V. न्यूज़ कवर्धा : जिले से दिल दहला देने वाली मामला सामने आया है। कहते हैं मां बच्चों के लिए पहली सुरक्षा कवच होती है, मां के रहते बच्चे पर आंच नहीं आ सकता। लेकिन तब क्या जब मां ही बच्चा के लिए दुश्मन बन जाए। कवर्धा से सटे इलाका समनापुर में एक मासूम बच्चे की नाले में लाश मिली है। नवजात शिशु अभी परिपक्व नहीं हुआ है यानी समय से पहले हे बच्चे का जन्म हो गया, नाले में मृत शिशु करीब 5 या 6 महीने का है।
नवजात शिशु के शव को जांच के बाद विधि पूर्वक अंतिम क्रिया कर दिया गया है। पुलिस द्वारा आसपास के निवासियों से पूछताछ कर रही है, साथ ही गर्भवती महिलाओं के बारे में भी जानकारी जुटा रही हैं।