ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से मजदूर की मौत, ड्राइवर फरार

Share this

N.V. न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से मजदूर की इंजन में दबकर मौत हो गई। ड्राइवर धर्मेंद्र विश्वकर्मा ट्रैक्टर लेकर झगड़ाखांड से धनौली की ओर आ रहा था। फिलहाल फरार ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर में 2 मजदूर बैठे हुए थे। ट्रैक्टर की गति काफी तेज थी। जैसे ही वो धनौली के पास पहुंचा कि ड्राइवर ट्रैक्टर को नियंत्रित नहीं कर सका और वो पलट गया। दोनों मजदूरों में से एक घासीराम इंजन के नीचे दब गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मजदूर के बयान पर आरोपी ट्रैक्टर चालक धर्मेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ड्राइवर हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खेत में जाकर पलट गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को सीधा करवाया। पुलिस ने मृत मजदूर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।

Share this