ब्रेकिंग:प्यार में धोखा,प्रेमी ने मारा लोहे से प्रेमिका के सिर,प्रेमी प्रेमिका पहले से दोनों शादीशुदा

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर : राजधानी रायपुर के उरला इलाके में युवक ने अपनी प्रेमिका पर जानलेवा हमला कर मोबाइल और दुपहिया लुटकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि प्यार में धोखा मिलने के बाद लोहे के सामान से प्रेमिका के सिर और पेट में वारकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार बता दे, कि आरोपी संजीत शाह भी शादीशुदा है और मूलतः असम का रहने वाला है। पटना में अपने बच्चों और पत्नी के साथ रहता है, वहीं प्रेमिका से मिलने के लिए तीन माह से उरला में रहकर फैक्ट्री में काम करता था। वहीं घायल महिला भी शादीशुदा है और 8 साल की बच्ची की मां है, लेकिन अपने पति से अलग रहती है।

जब पीड़िता ब्रेकअप करने पहुंची तो आरोपी ने प्रेमिका को सुनसान इलाके में लेजाकर हमला कर दिया। जिसके बाद वहां से गुजरने वालो ने पुलिस को खबर की, जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उरला थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

Share this