ब्रेकिंग: बिलासपुर बना अपराधियों का गढ़, युवक की आंखों में मारा चाकू…

Share this

N.V. न्यूज़ बिलासपुर :सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो युवकों ने तालापारा में एक कपड़े के दुकान में काम करने वाले पर चाकू और लोहे के हथियर से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक ने सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत की है। इस पर पुलिस ने प्रार्थी युवक को इलाज एवं मुलायजा के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है, एवं मामले की जांच कर रही है। वहां उपस्थित दुकान के मालिक ने बताया कि वारदात को अंजाम देते समय दोनों युवक एक दूसरे नाम रोहित व आदि करके संबोधित कर रहे थे।

शहर में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाएं इतनी कारवाही के बाद भी पुलिस का मानो अपराधियों में खौफ खत्म, शहर में तेजी से चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं. चाकूबाज बेखौफ वारदात को अंजाम दे रहे हैं. चाकूबाजी की घटनाओं से अब शहरवासी भी परेशान हो चुके हैं।

पुलिस कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन अपराधियों में मानो पुलिस का खौफ ही नहीं है खुले आम मारपीट, चाकूबाजी, छेड़खानी, हथियारों के साथ घूमते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं । आपको बता दें शहर में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर सड़कों पर उतर कर स्वयं कारवाही कर रही है, इसके बाद भी अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

क्यों बढ़ी चाकूबाजी की घटनाएं

तेजी से शहर में चाकूबाजी का ट्रेंड चलने लगा है.जेब में स्टाइलिश चाकू लेकर लोग घूमने लगे हैं. यहीं नहीं इसी चाकू का इस्तेमाल बाद में वारदात में भी किया जा रहा है। घर, परिवार, दोस्त, आपसी रंजिश, गर्लफ्रेंड या भी तत्कालीन विवाद, बात- बात में लोग चाकू चला रहे हैं। बेखौफ चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बिलासपुर में चाकूबाजी के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि, न्यायधानी भी चाकुबाजों के गिरफ्त में आ गया है।

Share this