Share this
N.V. न्यूज़ रायपुर : विदेश मंत्रालय द्वारा फिजी में आयोजित होने वाले 12 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा का नाम भारत सरकार की ओर से जाने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल किया गया है।
छत्तीसगढ़ राज्य से विश्व हिन्दी सम्मेलन में प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने के लिए प्रो. शर्मा का नाम राजभवन द्वारा नामांकित किया गया है। विदेश मंत्रालय के तत्वावधान में दिनांक 15 से 17 फरवरी, 2023 तक 12 वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन फिजी में किया जा रहा है।
विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए देशभर के करीब 300 प्रमुख हिंदी विद्वान, साहित्यकार और लेखक विशेष विमान से 14 फरवरी को फिजी पहुंचेंगे। विश्व के अनेक देशों के भी हिंदीसेवी विद्वान इस वृहद आयोजन में सम्मिलित होंगे।
इस अवसर पर प्रो. बल्देव भाई शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिनिधि के रूप में विश्व हिंदी सम्मेलन में छत्तीसगढ़ राज्य का भाषायी गौरव और हिन्दी को विश्व पटल पर प्रतिष्ठित किया जाएगा।