Share this
N.V. न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में शनिवार की दोपहर आत्मानंद शासकीय नटवर स्कूल कैंपस में गुब्बारा फुलाने के दौरान गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर के फटने से गुब्बारा वाला बुरी तरह से घायल हो गया। ब्लास्ट इतना भीषण था कि गुब्बारे वाले के एक पैर का घुटने के नीचे का हिस्सा कटकर अलग हो गया। घटना के बाद गुब्बारेवाले की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि उसके एक साथी को हल्की चोटें आई हैं। घायल का नाम सुशील पटेल है और वह बेहरापाली गांव का रहने वाला है। ब्लास्ट की आवाज आई तब आसपास के लोगो को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद आनन फानन में एंबुलेंस बुलाकर घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।