हाईकोर्ट के युवा वकील का शव अरपा नदी में मिला, प्रेम संबंधों में तनाव से जुड़ा मामला

Share this

बिलासपुर। हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले युवा अधिवक्ता राहुल अग्रवाल (31 वर्ष) का शव शुक्रवार देर रात अरपा नदी से बरामद किया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग से जुड़े विवाद को आत्महत्या की वजह माना है। मृतक की बाइक रामसेतु ब्रिज पर लावारिस हालत में खड़ी मिली थी, जिसके बाद रातभर चली तलाश में एसडीआरएफ टीम ने करीब रात 10:15 बजे शव को नदी से बाहर निकाला

गुरुवार रात से थे लापता, पुल पर मिली बाइक से बढ़ा शक

जानकारी के अनुसार, राहुल अग्रवाल, निवासी भाटापारा (वर्तमान में मंगला, सिल्वर ऑक ग्रीन गार्डन कॉलोनी में निवासरत), गुरुवार रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे रात लगभग 3 बजे अरपा पुल पर उनकी बाइक बिना सवार के मिली, जिसके बाद पुलिस ने नदी किनारे तलाश शुरू की। अगले दिन शुक्रवार रात करीब सवा दस बजे नदी में तैरता शव दिखाई दिया। पुलिस ने उसे बाहर निकालकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

जीजीयू से की लॉ की पढ़ाई, हाईकोर्ट में कर रहे थे स्वतंत्र प्रैक्टिस

राहुल अग्रवाल ने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से वर्ष 2013 से 2018 के बीच विधि की पढ़ाई पूरी की थी। उन्होंने प्रारंभ में एक वरिष्ठ महिला वकील के साथ एसोसिएट के रूप में कार्य किया, बाद में स्वतंत्र रूप से हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। उनके निधन की सूचना मिलते ही साथी अधिवक्ता और मित्र देर रात घटनास्थल पहुंचे और टी-शर्ट देखकर शव की पहचान की।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला, शादी में शामिल नहीं हुए थे राहुल

सिविल लाइन टीआई सुम्मत राम साहू के अनुसार, पूछताछ में यह सामने आया है कि राहुल किसी प्रेम संबंधी विवाद से तनाव में थे। शुक्रवार को उन्हें एक दोस्त की शादी में शामिल होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे फिलहाल पुलिस ने हर संभावित पहलू से जांच शुरू कर दी है।

Share this