Share this
N.V. न्यूज़ रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विश्वविद्यालय प्रबंधन विभाग एवं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से हो रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण को बढ़ावा देना है। रक्तदान शिविर में रक्तदान के अलावा जनरल हेल्थ चेकअप, हार्ट चेक अप और रक्त संबंधित अन्य चेकअप जैसे हिमोग्लोबिन आदि किया जाएगा। लोगों की ज्यादा से ज्यादा पार्टिसिपेशन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा बारकोड और अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इस बारकोड से रक्तदाता अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, यह प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है।
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय समय-समय पर विभिन्न एक्टिविटीज कराते रहते हैं। जिसमें सोशल वेलफेयर से लेकर ह्यूमन रिसोर्स और मीडिया रिलेटेड सेमिनार शामिल है। रक्तदान शिविर भी इसी कार्यक्रम का एक हिस्सा है। रक्तदान शिविर 27 दिसंबर 2022 को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के संवेद सभागार परिसर में किया जाएगा।
प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेंद्र त्रिपाठी ने आयोजन आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, कार्यक्रम में रक्तदान शिविर के अतिरिक्त हेल्थ चेकअप भी किया जाएगा। जिसमें जनरल हेल्थ चेकअप और हेमोग्लोबिन टेस्ट शामिल है। इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए उन्हें केवल लिंक के थ्रू रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
रक्तदान शिविर प्रातः 11:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक किया जाएगा। आप क्यूआर कोड के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा शिविर मे ऑन स्पॉट पंजीयन की सुविधा भी होगी। अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर 8429020370 संपर्क कर सकते हैं। यह रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क है, जिसका उद्देश्य मानव कल्याण को बढ़ाना है।