“Blast accident case”: ब्लास्ट फर्नेस-8 में धमाका भीषण आग से हड़कंप…NV News

Share this
NV News: दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस-8 से जुड़ा डस्ट क्रिएटर अचानक फट गया, जिससे धमन भट्टी में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और इसकी लपटें कई किलोमीटर दूर से साफ दिखाई देने लगीं।
जानकारी अनुसार,धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में भी कंपन महसूस किया गया। हालांकि हादसे के दौरान अधिकांश कर्मचारी शिफ्ट बदलने की वजह से प्लांट से बाहर थे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। फिर भी कुछ श्रमिकों के झुलसने की खबर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें,घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पाया गया। अभी भी प्लांट का प्रभावित हिस्सा धधक रहा है और ठंडा करने का काम जारी है।
भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी की बात सामने आ रही है।