Blackmailing Case: दुष्कर्म केस में फंसे DSP का पलटवार, महिला पर हनीट्रैप का दावा…NV News

Share this

रायपुर/(Blackmailing Case):छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के डीएसपी (DSP) याकूब मेमन पर गंभीर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे हैं। रायपुर की एक महिला ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करते रहे। महिला का कहना है कि वह टिकरापारा स्थित याकूब मेमन के मकान में किराए पर रहती थी। इसी दौरान रायपुर पोस्टिंग के समय आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में वीडियो के जरिए धमकाकर पैसे और अन्य फायदे लेने की कोशिश की।

जानकारी अनुसार,महिला ने कई बार टिकरापारा थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर सीधे सरगुजा आईजी से न्याय की गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की धमकी तक दे दी थी, जिसके बाद आईजी ने तुरंत शून्य में एफआईआर (FIR) दर्ज करने का आदेश दिया। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं, डीएसपी याकूब मेमन ने महिला के आरोपों को साजिश करार दिया है। उन्होंने पीड़िता की शिकायत दर्ज होने से दो दिन पहले, यानी 12 सितंबर को ही सरगुजा आईजी को आवेदन देकर खुद को हनीट्रैप में फंसाने की बात कही थी। याकूब मेमन का दावा है कि महिला ने शुरुआत में आर्थिक मदद के बहाने उनसे संपर्क बढ़ाया। पति के इलाज के दौरान पहचान हुई और बाद में उसने जानबूझकर नजदीकियां बढ़ाईं।

डीएसपी का कहना है कि महिला ने वीडियो कॉल के दौरान उनका अर्धनग्न स्क्रीनशॉट लेकर ब्लैकमेलिंग शुरू की। अब तक वह डेढ़ लाख रुपये वसूल चुकी है और रायपुर स्थित मकान अपने नाम करवाने का दबाव डाल रही थी। जब उन्होंने इंकार किया तो महिला ने झूठा दुष्कर्म केस दर्ज कराने की धमकी दी।

गौरतलब है कि याकूब मेमन को उनकी बेदाग छवि और बहादुरी के लिए 2021 में राष्ट्रपति वीरता पदक और पुलिस सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रही है। यह मामला छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि इसमें एक तरफ वरिष्ठ अधिकारी हैं तो दूसरी तरफ महिला की गंभीर शिकायत। अब देखना होगा कि जांच में सच्चाई किस पक्ष में सामने आती है।

Share this