भाजपा नेता केदार कश्यप के भतीजे निलेश कश्यप की सड़क हादसे में मौत, बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई

Share this
NV News नया रायपुर, 23 जुलाई 2025 — नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निलेश कश्यप (24 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब निलेश किसी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निलेश कश्यप तेज गति से बाइक चला रहे थे। बताया जा रहा है कि अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिर में गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना मंदिर हसौद पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना बाइक के असंतुलित होने के कारण हुई प्रतीत होती है, हालांकि हादसे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। दुर्घटना स्थल से निलेश की बाइक भी जब्त कर ली गई है।
निलेश कश्यप, मंत्री केदार कश्यप के भतीजे थे और परिवार में उन्हें एक होनहार युवा के रूप में देखा जाता था। वे हाल ही में उच्च शिक्षा प्राप्त कर लौटे थे और परिवारिक जिम्मेदारियों में हाथ बंटा रहे थे। निलेश की असामयिक मौत से पूरे कश्यप परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। पूर्व मंत्री केदार कश्यप खुद इस खबर को सुनते ही रायपुर रवाना हो गए हैं।
इस दुखद हादसे की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं और समर्थकों में शोक व्याप्त हो गया। सोशल मीडिया पर भी श्रद्धांजलियों का तांता लग गया है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने निलेश की असामयिक मौत पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को सांत्वना दी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा, “यह समाचार अत्यंत दुखद है। निलेश एक शांत, विनम्र और मेहनती युवक था। भगवान उनके परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दे।”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, निलेश ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर पर लगी चोट घातक साबित हुई। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं बाइक की रफ्तार जरूरत से ज्यादा तो नहीं थी। हादसे के वक्त सड़क पर ट्रैफिक भी अपेक्षाकृत कम था, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि रफ्तार के कारण ही बाइक अनियंत्रित हुई होगी।
फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद निलेश का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार आज देर शाम पारिवारिक निवास में किया जाएगा।
यह हादसा एक बार फिर ट्रैफिक नियमों, विशेषकर हेलमेट पहनने और संतुलित गति से वाहन चलाने की आवश्यकता की ओर ध्यान खींचता है। निलेश की असमय मौत ने न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पूरे राजनीतिक और सामाजिक समुदाय को गहरा आघात पहुंचाया है।