महिला से छेड़खानी के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार,समर्थन में आई बीजेपी पार्टी, कार्यकर्ताओं ने थाने में किया हंगामा- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News बलोदाबाजार: कोतवाली थाना में एक महिला ने साहू समाज के जिलाध्यक्ष धनंजय साहू पर गलत नियत से छेडखानी करने का आरोप लगाया है. कोतवाली थाने में धनंजय साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

वहीं मामला सामने आते ही भाजपा में हडकंप मच गया है. धनंजय साहू समाज के जिलाध्यक्ष होने के साथ ही साथ भाजपा प्रदेश विधिक प्रकोष्ठ के सदस्य और बलौदाबाजार अधिवक्ता संघ के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं।

पीड़ित महिला ने बताया कि साहू समाज में उनका मामला चल रहा था, जिसका निराकरण नहीं हो रहा था. ऐसे में आज वह अपनी मां के साथ उनके घर गई थी. उसी दौरान घटना हुई है, जिसको लेकर कोतवाली मे शिकायत दर्ज कराई है।

मामला दर्ज होने के बाद बडी संख्या मे भाजपाई कोतवाली पहुंचे. टीआई से जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज करना था, कहकर दबाव बना रहे थे, लेकिन तब तक मामला दर्ज हो चुका था.

कोतवाली टीआई यदुमणी सिदार ने बताया कि महिला ने छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं जब धनंजय साहू से पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से से इनकार कर दिया।

Share this