Bilaspur Road Accident: पुर्णिमा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकराई, 2 की मौत, 3 घायल

Share this

बिलासपुर। पुर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर अमरकंटक जा रहे श्रद्धालुओं की यात्रा बेलगहना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। रायपुर से निकली एक कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पेड़ से जा टकराई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

जानकारी के अनुसार, रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कचना निवासी रामकुमार धीवर (45) अपने साथियों निलेश्वर धीवर (38), सुखसागर मानिकपुरी (39), अमित चंद्रवंशी और राजकुमार साहू के साथ कार से अमरकंटक के लिए रवाना हुए थे। वाहन को निलेश्वर धीवर चला रहा था।

 

सुबह करीब 9 बजे जैसे ही कार बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम भसको के पास पहुंची, अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। कार सड़क किनारे उतरते हुए सीधे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

 

हादसे में रामकुमार धीवर और राजकुमार साहू को गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने रामकुमार धीवर को मृत घोषित किया। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान राजकुमार साहू ने भी दम तोड़ दिया।

 

दो घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे रामकुमार धीवर का शव वाहन के अंदर फंस गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा गया।

 

तीन घायलों का इलाज जारी

दुर्घटना में कार चालक निलेश्वर धीवर समेत दो अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी रतनपुर पहुंचे, जिनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।

 

श्रद्धा की यात्रा बनी शोक यात्रा

पुर्णिमा स्नान जैसे पावन अवसर पर निकले श्रद्धालुओं की यह यात्रा हादसे के कारण शोक में बदल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Share this

You may have missed