Share this
N.V NEWS-न्यूज, बिलासपुर। ऑनलाइन ठगी सिंडिकेट का भंडाफोड़ बिलासपुर पुलिस द्वारा किया गया। एक व्यक्ति को करोड़ों कमाने का लालच देकर आरोपियों ने 21 लाख 53 हजार रुपए का धोखाधड़ी किया। तोरवा पुलिस की सक्रियता से चार आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। वहीं दो अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है ।
पीड़िता द्वारा तोरवा पुलिस थाना में कुछ दिन पहले आकर धोखाधड़ी का शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कम पैसे में ज्यादा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया था। लालच में आकर मैंने 21 लाख 53000 रुपए उनके खाते में डाल दिया, इसके अलावा 10 लाख और डालने के लिए बोला जा रहा था, तब जाकर दो करोड रुपए आपको मिलेंगे। मुझे एमएसएमई नामक ऐप डाउनलोड कराया गया था। धीरे-धीरे पता चला की मैं ठगी का शिकार हो रहा हूं, जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
राजस्थान से आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिकायत के बाद तोरवा पुलिस जांच में जुटी थी, मामला ऑनलाइन था इस वजह से साइबर सेल का भी सहायता लिया गया। आरोपियों की लोकेशन और आईडी ट्रेस करने पर राजस्थान बताया। 10 पुलिसकर्मियों का टीम राजस्थान के लिए रवाना हुए, 5 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद चार आरोपियों की गिरफ्तारी करने में सफलता मिली, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार अभी भी फरार हैं।
1 लाख 97 हजार रुपए जप्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से एक नग लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन, 6 अलग-अलग बैंकों का एटीएम कार्ड जप्त किया है। इसके अलावा आरोपियों के खाते से 16 लाख से ज्यादा रुपए को फ्रिज, और 4 लाख से ज्यादा रुपए को होल्ड कर दिया गया है।
आरोपियों के नाम
1. राजकुमार उर्फ राजू सिंधी पिता कन्हैयालाल सिंघी उम्र 38 साल, राजस्थान।
1. राहुल सुथार पिता दिनेश सुथार उम्र 19 साल, राजस्थान।
3. हेमराज बैरवा पिता राजकुमार बैरवा उम्र 25 साल, राजस्थान।
4. दीपेश वैष्णव उर्फ दीपू पिता गोविंदादास उम्र 19 साल, राजस्थान।