Share this
N.V. न्यूज़ बिलासपुर : सरपंच पर लगे अनियमितता का आरोप सही पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी कोटा ने सरपंच को बर्खास्त कर दिया है। इस बाबत एसडीएम ने आदेश भी जारी कर दिया है,जिसके साथ ही सरपंच अब 6 वर्षों तक के लिये चुनाव नहीं लड़ पाएगी
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के कोटा क्षेत्र में ग्राम पंचायत लटिया के सरपंच दुलेश्वरी नेताम पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पूर्व में कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत किये थे।इधर लोगों की शिकायत के आधार पर मामले में जांच की जा रही थी।
वहीं अब जांच के बाद सरपंच पर लगे आरोप सिद्ध होने पर। कोटा अनुविभागीय अधिकारी ने सरपंच को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही सरपंच से गबन किये गये लाखों की राशि वसूलने का आदेश जारी किया गया है। वहीं सचिव पोलोदास कुर्रे से गबन किये गये राशि को उसके वेतन से काटकर जमा करने के लिये कोटा जनपद सीईओ को पत्र जारी करने का निर्देश दिया है।