Share this
NV.News बिलासपुर : शहर में बुधवार की रात जांच के नाम पर पुलिस आने-जाने वालों को परेशान करती रही। इधर दूसरी तरफ सरकंडा थाने के सामने खेल परिसर में ही पान ठेले के संचालक ने छात्र को चाकू से गोदकर मार डाला। हत्या की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी की गई है। पूरा मामला उधारी को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है।
रायगढ़ जिले में रहने वाला देवव्रत सिंह पैकरा साइंस कालेज में एमएससी की पढ़ाई करते थे। वे यहां सरकंडा के शुभम विहार कालोनी में किराए के मकान में रहते थे। बुधवार को उनके एक दोस्त का जन्मदिन था। वे अपने साथियों के साथ दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए खेल परिसर स्थित स्विमिंग पुल के पास गए थे। वहां पर पार्टी के बीच वे सिगरेट लेने के लिए खेल परिसर के बाहर स्थित पान ठेले पर आए। यहां पर उधारी की बात को लेकर उनका ठेला संचालक अकिंत यादव(20) निवासी रामनगर सरकंडा से विवाद हो गया। युवकों ने ठेला संचालक की पिटाई कर दी। मारपीट के बाद देवव्रत और युवक वहां से भाग निकले। इधर मारपीट के बाद अंकित अपनी दुकान बंद कर खेल परिसर में चला गया। वहां देवव्रत मिल गया।
उसने देवव्रत को दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान अंकित ने अपने पास रखे चाकू से देवव्रत के सीने पर वार किया। हमले में घायल देवव्रत वहीं पर गिर गया। इधर खेल परिसर के गार्ड मारपीट की आवाज सुनकर स्वीमिंग पुल की ओर गया। वहां पर खून से लथपथ देवव्रत को देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। तब तक देवव्रत की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। साथ ही घटना की सूचना स्वजन को दी गई। देर रात ही प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने अंकित को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया गया है।