Bilaspur News: सात अप्रैल को बिलासपुर बंद, हवाई सुविधा संघर्ष समिति को मिला व्यापक समर्थन

Share this

NV NEWS BILASPUR : निजी विमानन कंपनी की मनमानी के विरोध में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को शहर बंद रहेगा। संघर्ष समिति को बंद के आह्वान पर व्यापक जनसमर्थन मिला है। विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के अलावा शहरवासियों, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ ने बंद का समर्थन किया है। शहर व जिला कांग्रेस कमेटी ने संघर्ष समिति के इस आंदोलन का साथ देन शहरवासियों व विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों से अपील की है।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय व जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर से हवाई सेवा समय की मांग है। आज बिलासपुर बी श्रेणी का शहर है। जहां उच्च न्यायालय, एनटीपीसी, एसईसीएल जैसे केंद्रीय संस्थान है। अनेक उद्योग धंधे संचालित हैं। व्यापार के क्षेत्र में बिलासपुर रायपुर के बाद सबसे बड़ा व्यवसायिक हब है। बिलासपुर एवं उसके आसपास के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए उत्तर व दक्षिण भारत जाते हैं। उपचार के लिए भी दूर-दूर जाना पड़ता है।

इसमें कम समय पर दूर पहुंचना होता है। जो केवल हवाई सेवा से ही संभव है। इसलिए बिलासपुर में हवाई सेवा जरूरी है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की मांग बिलासपुर के हित में सही है। जिसका कांग्रेस कमेटी पूर्ण समर्थन करती है और कांग्रेसजनों से अपील करती है कि बंद के समर्थन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर बंद को सफल बनाएं। जिला कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ बिलासपुर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व पदाधिकारियों द्वारा बिलासपुर में हवाई सुविधा के सवाल पर जन संघर्ष समिति के बंद का समर्थन किया है।

छग चेंबर आफ कामर्स ने दिया समर्थन

छत्तीसगढ चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री बिलासपुर ने बिलासपुर में हवाई उडानें बंद करने एवं हवाई किराया मनमाने तरीके से वसूलने व बिलासपुर के विकास में अवरोध के विरोध में बिलासपुर बंद के निर्णय का समर्थन किया है।

सिंधी समाज का समर्थन

बिलासपुर सिंधी समाज की एक मात्र शिक्षण संस्था सिंधु विद्या मंदिर सिंधी कालोनी प्रबंधन ने बंद का समर्थन करते हुए विद्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया है।

व्यापारिक संगठनों ने बंद का किया समर्थन

सरकंडा में हुंडई चौक से लोधीपारा से सुभाष चौक से नूतन चौक से अशोक नगर चौक तक व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है।

थोक कपडा एवं होजियरी व्यापारी संघ, श्री राम क्लाथ मार्केट, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ ने किया समर्थन

Share this