Bilaspur News:शहर के भीतर जल्द नजर आएगा एक और मल्टीलेवल पार्किंग

Share this

N.V. न्यूज़ बिलासपुर : शहरवासियों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। कलेक्टोरेट परिसर के बाद सिटी कोतवाली थाना परिसर में जल्द ही एक नया अत्याधुनिक मल्टीलेवल पार्किंग आकार लेने जा रहा है। इसके बनने से सिटी कोतवाली थाना परिसर के आगे मानसरोवर चौक से लेकर सिम्स अस्पताल चौक तक यातायात व्यवस्था ना केवल दुरुस्त होगी वरन बाजार और व्यवसाय भी बढ़ेगा। सदरबाजार और गोलबाजार में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

देश के जिन 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के नक्शे पर शामिल किया गया है उसमें हमारा शहर भी शामिल है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत काम भी हो रहा है। बड़े काम अब धरातल पर नजर आने लगा है। कलेक्टोरेट परिसर में बने मल्टीलेवल पार्किंग के बनने से नेहरु चौक से जिला कोर्ट और उसके आगे मुंगेली नाका चौक तक लगने वाली जाम से लोगों को राहत मिलेगी। नेहरु चौक से मुंगेली नाका चौक तक राज्य शासन का महत्वपूर्ण कार्यालय संचालित किया जा रहा है। कलेक्टोरेट के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुरानी व नई कंपोजिट बिल्डिंग,जिला पंजीयक कार्यालय,उपभोक्ता आयोग,लोक निर्माण विभाग,जिला कोर्ट,जिला पंचायत व जिला सैनिक कल्याण बोर्ड का कार्यालय है। कलेक्टोरेट,जिला पंचायत,टाउन हाल में कामकाज के सिलसिले में शहरी व ग्रामीणों का लगातार आना जाना लगा रहता है। पार्किंग की अच्छी व्यवस्था ना होने के कारण लोग सड़कों के किनारे वाहनों को खड़ी कर देते थे। इसके चलते आवाजाही के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सर्वसुविधायुक्त पार्किंग बन जाने से अब लोगों को राहत मिलेगी। इसी तर्ज पर सिटी कोतवाली थाना परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग आकार ले रहा है। इसके बन जाने से सदरबाजार गोलबाजार में शाम के

वाहन पार्क करने के बाद करेंगे खरीदारी

सिटी कोतवाली थाना परिसर में पार्किंग बन जाने से दोपहिया व चारपहिया वाहन चालक वाहनों को पार्क करने के बाद सदरबाजार व गोलबाजार में बिना किसी तनाव के आराम से खरीदारी कर सकेंगे। वाहन पार्किंग की जगह ना होने के कारण लोग सदरबाजार से गोलबाजार के आसपास सड़क किनारे वाहन खड़ी कर देते हैं।इससे विवाद की स्थिति बनती है और सड़क भी जाम हो जाता है। अक्सर ये होता है कि लोग दुकान के सामने वाहन खड़ी कर निकल जाते हैं इससे संबंधित व्यवसायी का व्यसाय भी प्रभावित होता है

ऐसे बना है कलेक्टोरेट का मल्टीलेवल पार्किंग

कलेक्टोरेट परिसर में 25 हजार वर्गफीट में मल्टीलेवल कार पार्किंग बना है। 16 करोड़ 88 लाख रूपये की लागत से निर्मित मल्टीलेवल कार पार्किंग में बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो फ्लोर और बनाया गया है, जिसमें 257 कार और 333 बाइक पार्किंग की क्षमता है। इस बिल्डिंग में सीढ़ियों के अलावा दो लिफ्ट भी लगाया गया है तथा आपातकाल के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम भी है।

Share this