Bilaspur: लापता युवक की तालाब में मिली लाश,पुलिस मामले की जांच में जुटी….NV News

Share this
NV News बिलासपुर: लापता युवक की तालाब में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव को मरच्यूरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
सरकण्डा पुलिस के अनुसार, मोपका अम्बेडकर नगर निवासी नीरज कुमार टैगोर पिता बुधराम 23 साल 7 अप्रैल को दोपहर में घर से निकले थे। रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन ने आसपास व रिश्तेदारों में तलाश की गई। नहीं मिलने पर 8 अप्रैल को परिजन ने सरकण्डा थाने में गुम होने की रिपोर्ट लिखाई थी। 9 अप्रैल की शाम 4 लोगों ने मोपका नया तालाब में लापता नीरज कुमार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस शव तालाब से बाहर निकलवा कर सिम्स के मरच्यूरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है