बिलासपुर -जातिवाद को लेकर हुआ एफ आई आर, जानें पूरा मामला

Share this

NV News बिलासपुर:- पांच दिन पहले सीपत क्षेत्र में दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाकर खंभे से बांधकर पिटाई का मामला सामने आया था। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों को हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वहीं, मंगलवार को पीड़ितों ने एसपी पास्र्ल माथुर से जनदर्शन में बाइक लूटने और जाति पूछकर मारपीट का आरोप लगाया है। इस पर एसपी ने सीपत थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को एसपी पास्र्ल माथुर ने अपने कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान राजकुमार व उसके दोस्त ने बताया कि 18 अगस्त की रात उनकी बाइक सीपत क्षेत्र के डंगनिया में खराब हो गई थी। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने उन्हें पकड़कर चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने जाति पूछकर खंभे से बांधकर पिटाई की। मारपीट के बाद उन्होंने पीड़ित की बाइक भी छीन ली। पीड़ितों ने अपनी बाइक वापस दिलाने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की।

इस पर एसपी पास्र्ल माथुर सीपत थाना प्रभारी को पीड़ित की बाइक दिलाने, मामले में एट्रोसिटी एक्ट जोड़ने और फरार आरोपित की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा 16 लोगों ने अपनी समस्या एसपी के सामने रखी। इनमें अधिकतर मामले पारिवारिक विवाद और फरार आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थी। एसपी ने संबंधित थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं

Share this