Share this
NV NEWS-बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र के जूनापारा चौकी अंतर्गत ग्राम भौराकछार स्थित पेट्रोल पंप में कार सवार युवकों ने आधी रात पेट्रोल मांगा। पंप बंद होने के कारण कर्मचारियों ने मना कर दिया।
इस पर कार सवार युवकों ने फायरिंग कर पंप के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पंप के आफिस में पथराव किया। इसके बाद कार सवार भाग निकले। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि जूनापारा चौकी क्षेत्र के ग्राम भौराकछार स्थित गोपाल फ्यूल के संचालक गिरधर गोपाल ने घटना की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात वे पेट्रोल पंप को बंद करने के बाद कर्मचारियों के साथ आफिस में थे। इसी दौरान कार सवार कुछ लोग वहां पर आए। युवकों ने कार की टंकी को फुल करने के लिए कहा। पंप बंद होने के कारण कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद कार सवार वहां से चले गए। रात दो बजे के करीब कार सवार युवक वहां लौटकर आए। युवकों ने फिर से पेट्रोल मांगा। मना करने पर कार सवार एक युवक उतरकर अपने पास रखे बंदूक से एक फायरिंग की।
इसके बाद उसने कर्मचारियों को धमकाते हुए पेट्रोल मांगा। उसके हाथ में बंदूक देखकर कर्मचारी आफिस से बाहर नहीं निकले। इस पर युवकों ने आफिस में पथराव किया। इसके बाद युवक अपनी कार से फरार हो गए। रात होने के कारण कर्मचारी आफिस के अंदर ही छुपे रहे। सुबह पंप संचालक ने इसकी शिकायत जूनापारा चौकी में की। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार आरोपित को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक आरोपित अपने ठिकाने से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। आरोपित के कब्जे से साउंड करने वाला एयरगन और घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित
पेट्रोल पंप में फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंप के कर्मचारियों से पूछताछ की। इसमें पता चला कि एक आरोपित लंगड़ाकर चल रहा था। साथ ही जवानों ने सीसीटीवी का फुटेज लिया। इसके आधार पर पुलिस ने गौरव मिश्रा(18), दीपक मिश्रा(22) अमित नवरंग(22) व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपित मनीष नवरंग फरार है।