“Bilaspur Crime News”:गांजा तस्करी का भंडाफोड़: मां-बेटे समेत 4 गिरफ्तार… पढ़िए पूरी खबर…NV News

Share this
NV News:बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र से गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। सूचना पर दबिश देते हुए,पुलिस और एसीसीयू (ACCU) टीम ने गांजा तस्करों (Dealer)के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 किलो गांजा, दो कार, ढाई लाख नकद और मोबाइल समेत करीब 20.34 लाख रुपये का अवैध सामान जब्त किया है। वही कार्रवाई में मां-बेटे समेत चार तस्कर आरोपी गिरफ्तार किया गया हैं,जिनमें दो ओडिशा निवासी शामिल हैं।
30 किलो गांजा बरामद(Ganja Seized):
दरअसल,बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि चोरभट्ठी खुर्द, मुसलमान मोहल्ला निवासी कांति पांडेय (46) और उसका बेटा गिरीश चंद पांडेय (30) ओडिशा से लाए गए गांजे की बोरियां कार में भर रहे हैं। टीम ने मौके पर दबिश दी तो दोनों दरवाजा बंद कर घर के अंदर घुस गए। पूछताछ और तलाशी के दौरान बलेनो कार से 30 किलो गांजा(Ganja Seized)बरामद किया गया।
ओडिशा से गांजा सप्लाई(Ganja Supply),दो तस्कर और गिरफ्तार:
पूछताछ करने पर सामने आया कि गांजा दीपक गंडा (28) और दिलेश्वर नायक (35) नामक दो युवक ओडिशा से गांजा सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सकरी थाने के सामने दूसरी कार से इन दोनों को भी पकड़ लिया।
मां पहले से ही आरोपी थी, लेकिन बेटे को फंसाने की कोशिश:
कांति पांडेय गांजा तस्करी के कई मामलों में पहले भी पकड़ी जा चुकी है और फिलहाल जमानत पर है। जेल जाने के डर से उसने इस बार पुलिस को गुमराह कर अपने बेटे को मुख्य आरोपी बनाने की कोशिश की और पुलिसकर्मियों को रिश्वत देनी चाही लेकिन,महिला आरक्षकों की सतर्कता से उसकी चाल असफल हो गई।
तस्करों की लापरवाही ने खोली पोल:
गांजा पहुंचाने के बाद आरोपी तस्कर निश्चिंत होकर ओडिशा लौट रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें आसानी से पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि गांजे की सप्लाई के बदले उन्हें ढाई लाख रुपये नकद दिया गया, जिसे कार में ही छुपाकर रखा था। जिसके बाद पुलिस ने रुपये जब्त कर लिए हैं।