Share this
NV News:- बिलासपुर सिम्स (छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान) के एनाटामी विभाग में मंगलवार को डीन डा़ कमल किशोर सहारे ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडवेरिक ओथ (शव की शपथ) दिलाई।
इस दौरान डीन डा़ केके सहारे ने कहा कि मानव शरीर (कैडवेरिक) को प्रत्येक चिकित्सक का प्रथम शिक्षक कहा जाता है क्योंकि मानव शरीर के माध्यम से ही मेडिकल छात्रों को पेशेवर सिद्धांत, ज्ञान, आचरण और परोपकारी व्यवहार की जानकारी मिलती हैं
इस शपथ में छात्रों ने मानव शव का सर्वोच्च सम्मान के साथ व्यवहार करते, शव की गोपनीयता का सम्मान करने और मृतक तथा उनके परिवार इस महान बलिदान से प्राप्त ज्ञान का उपयोग समाज की सेवा में लगाने के लिए शपथ लिया गया।
इस दौरान एनाटामी विभाग की डा़ शिक्षा जांगड़े, डा़ अमित कुमार, डा़ कमल जीत बसन, डा़ प्रेमलता एंडे और डा़ शशि पैकरा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस कैडवेरिक ओथ के माध्यम से हम उस शरीर को नमन करते हैं जो नवप्रवेशी छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाता है और इस बात से उनमें एक अच्छा डाक्टर बनने की प्रेरणा देता है।