बिलासपुर ब्रेकिंग: राजीव प्लाजा स्थित दोसा संचालक को कुछ लोगों ने पटक पटक कर मारा, सोशल मीडिया में हो रहा वायरल

Share this
N.V. न्यूज़ बिलासपुर : राजीव प्लाजा में स्थित दोसा दुकान संचालक के साथ मारपीट करते युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में बयान जारी कर बताया कि राजीव प्लाजा स्थित दोसा दुकान संचालक को कुछ व्यक्ति हाथ मुक्के पैर से मारपीट कर रहे थे। उक्त वीडियो को तस्दीक करने पर सही पाया गया। स्वयं संज्ञान में लेकर आहत व्यक्ति जिसका नाम रोहित सारथी चिंगराजपारा बिलासपुर को थाना तलब किया।
https://twitter.com/PoliceBilaspur/status/1567920174128582656?t=fvn3czTMOUwoAVTLIISt3g&s=19
प्रार्थी को थाना तारबाहर रिपोर्ट लिखाने तलब किया गया जो आपसी लोग होने से रिपोर्ट लिखाने से इनकार कर दिया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों की पतासाजी की जा रही है जो मिलने पर वैधानिक कार्यवाही की जाती है।