Share this
N.V. न्यूज़ बिलासपुर :- बिल्हा नगर पंचायत के सीएमओ को किसी ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। सीएमओ ने इसकी शिकायत एसपी पारुल माथुर से की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है।
बिल्हा नगर पंचायत में प्रवीण सिंह(34) सीएमओ हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसका विरोध करने और थाने में शिकायत करने की बात कहने पर उसने थाने में घुसकर मारने की बात कही। साथ ही किसी भी अधिकारी से शिकायत करने पर देख लेने की धमकी दी। धमकी से भयभीत सीएमओ ने इसकी शिकायत एसपी पास्र्ल माथुर से की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।