Share this
N.V. न्यूज़ बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बिल्डर ने पहले जमीन बेचने का सौदा किया। फिर लोन दिलाने का झांसा देकर युवक को बैंक ले गया। वहां दस्तावेज में साइन कराए और धोखे से लोन की रकम 14 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। धोखाधड़ी का पता चलने पर युवक ने कोटा थाने में FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन क्षेत्र के गुलमोहर पार्क कॉलोनी निवासी अजय सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह जमीन खरीदने के लिए लोन लेना चाहते थे। इस दौरान साल 2016 में उनका संपर्क गोविंदा कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म संचालित करने वाले मसानगंज निवासी राजेश सिंह ठाकुर, तोरवा निवासी नरेंद्र मोटवानी और शुभम विहार निवासी कौशल सिंह से हुआ।
आरोपियों से अजय सिंह ने जमीन खरीदने का सौदा किया। इस पर आरोपी कौशल सिंह उन्हें होम लोन दिलाने का झांसा देकर कोटा स्थित सेंट्रल की ब्रांच में ले गया। आरोप है कि वहां दस्तावेजों पर अजय सिंह के साइन कराए और धोखाधड़ी कर लोन की रकम 14 लाख रुपये गोविंदा कंस्ट्रक्शन के बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिए। मामले का पता तब चला, जब अजय एक बाइक खरीदने के लिए लोन कराने पहुंचे।