बिलासपुर ब्रेकिंग: जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जाने पूरा मामला- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News बिलासपुर: बीती रात सीपत थाना अंतर्गत मोहरा गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर चाकूबाजी हुई। इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए, तीनों को बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों का इलाज चल रहा है। सीपत पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर दो-तीन साल से विवाद चल रहा था। और इसके चलते ही कल अर्थात गुरुवार की रात 8:30 से 9 के बीच दोनों पक्षों में ही पुराने विवाद को लेकर हिंसक संघर्ष हो गया। जिस समय चाकू बाजी हुई उस समय चाकूबाजी में घायल हुए ये तीनों लोग निहत्थे थे। जबकि दूसरे पक्ष के लोग हंसिया चाकू और लाठी लेकर आए तथा इन पर हमला कर दिया।

हमले में बुरी तरह घायल हुए मनहरण साहू सरोज साहू और संदीप साहू को उनके परिजन सिम्स अस्पताल में ले आए। इनमें से मनहरण साहू की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। ‌ मनहरण साहू के गाल में चाकू मारा गया है जिसके कारण वह चाकू अंदर मुंह तक घुस गया है। और उसी (मनहरण साहू) की हालत अधिक गंभीर है जबकि संदीप साहू की स्थिति कुछ ठीक-ठाक है। एक और सरोज साहू भी बुरी तरह घायल हुआ है। ‌

सीपत थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर ने बताया कि जमीन को लेकर पिछले कुछ वर्षों से दोनों पक्षों के बीच विवाद बना हुआ था। कल रात को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। आरोपी पक्ष द्वारा पीड़ित पक्ष के ऊपर अचानक धारदार औजारों से हमला कर दिया। हमले में 3 लोग घायल हुए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में शामिल एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share this