Bilaspur breaking: शराब के नशे में मास्टर बेकाबू, पढ़ें आगे क्या हुआ…NV News 

Share this

Bilaspur breaking: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम नेवारी स्थित प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक हितेंद्र तिवारी का एक वीडियो गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में वह शराब के नशे में स्कूल परिसर के बाहर लड़खड़ाते दिख रहा है, जबकि मासूम छात्र उसे संभालने की कोशिश करते नजर आए। घटना सामने आते ही गांव में नाराजगी फैल गई और ग्रामीणों ने शिक्षकीय अनुशासन पर सवाल उठाए।

दअरसल, यह मामला गुरुवार का है, जब सुबह प्रधान पाठक स्कूल पहुंचे, लेकिन कुछ देर बाद ही नशे की हालत में बाहर निकल आए। उनके पीछे-पीछे कुछ बच्चे भी बाहर आ गए। स्कूल परिसर से निकलते ही वह अचानक जमीन पर गिर पड़े। बच्चों ने शिक्षक को उठाने की कोशिश की, मगर वह खुद को संतुलित नहीं कर पा रहे थे और दोबारा गिर जाते। इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर डालते ही मामले ने तूल पकड़ लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि,यह पहली घटना नहीं है। लोगों का कहना है कि, प्रधान पाठक कई बार शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं और इसकी शिकायत पहले भी अधिकारियों तक पहुंचाई जा चुकी है। बावजूद इसके अब तक किसी तरह की ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने इसे बच्चों की सुरक्षा और स्कूल के माहौल से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया है।

वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आए। अधिकारियों ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसी बीच ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने भी बीईओ शिवराम टंडन से मिलकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि,ग्रामीण लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं और कई बार शिकायतों के बाद भी सुधार नहीं दिखा है।

गांव के लोगों ने विभाग से मांग की है कि, शिक्षक द्वारा बार-बार नशे की हालत में स्कूल आने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि स्कूल का वातावरण सुरक्षित और अनुशासित बना रहे। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग शिक्षा के मंदिर में ऐसी घटनाओं पर चिंता जता रहे हैं।

Share this

You may have missed