ट्रैक्टर की चपेट में बाइक सवार कारोबारी की मौत

Share this

N.V. न्यूज़ बालोद आज दोपहर बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम जाटादाह में सीसी रोड निर्माण कार्य में लगे ट्रैक्टर की चपेट में बाइक सवार एक कारोबारी की मौत हो गई है, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।

घटना मंगलवार लगभग डेढ़ बजे की है। मीडिया के माध्यम से जनपद के कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला के कार्यक्रम अधिकारी को घटना की सूचना मिली। हादसे में मृत हुए व्यक्ति का नाम नेमीचंद जैन (54 वर्ष) बताया जा रहा है, जो कि बालोद शहर का कपड़ा व्यवसायी है और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है, उसका नाम-पता नहीं चल पाया है।

ग्राम जाटादाह में चल रहे सीसी रोड के निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा घटित हुई है, वहीं सरपंच-सचिव को ‘छत्तीसगढ़’ ने इस संदर्भ में जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया तो उनका फ़ोन स्विच ऑफ आया, जिसके बाद जनपद पंचायत के अधिकारी ने रोजगार सहायक को घटना स्थल पर रवाना किया है।

Share this

You may have missed