“Bike hit & run”:बाइक की टक्कर से मासूम घायल…NV News

Share this

Kavrdha(Kabirdham):आज मंगलवार सुबह कवर्धा जिले के ग्राम दुल्लापुर में एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ( bike hit and run) चालक ने सड़क पार कर रही एक मासूम बच्ची को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसा करीब 9 बजे हुआ, जिसमें बच्ची के पैर में गंभीर चोटें आईं।

वही परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 को सूचना दी गई, जिसके बाद घायल बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया। पुलिस अज्ञात बाइक चालक की तलाश में जुटी है।

Share this