बीजापुर मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को किया ढेर, क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दी जवानों को बधाई…NV News

Share this

NV News:- बीजापुर, छत्तीसगढ़ – बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के घने जंगलों में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने साहस और शौर्य का परिचय देते हुए अब तक तीन नक्सलियों को मार गिराया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और संभावना जताई जा रही है कि कुछ और नक्सली छिपे हो सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए कहा कि जवानों ने अदम्य साहस और समर्पण के साथ इस अभियान को अंजाम दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प के अनुरूप मार्च 2026 तक बस्तर सहित पूरे देश को नक्सलवाद की काली छाया से मुक्त कर दिया जाएगा।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सल विचारधारा से जुड़े भटके हुए लोगों से पुनः अपील की है कि वे मुख्यधारा में लौटें और बस्तर के विकास एवं समाज की सेवा में भागीदार बनें।

सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। जंगलों में अब भी कुछ नक्सलियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

Share this