बिहार चुनाव 2025: शुरुआती रुझानों में एनडीए की बड़ी बढ़त, महागठबंधन पीछे—कौन बनेगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री?
Share this
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बड़ी बढ़त बना ली है। ताज़ा रुझानों के अनुसार एनडीए 135 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 65 सीटों पर बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं, अन्य उम्मीदवारों को 5 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है।
चुनाव आयोग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक
बीजेपी – 21 सीटों पर आगे
जेडीयू – 16 सीटों पर आगे
आरजेडी – 8 सीटों पर आगे
एलजेपी – 4 सीटों पर आगे
कांग्रेस – 3 सीटों पर आगे
सीपीआई – 1 सीट पर आगे
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 सीट है।
मतगणना दो चरणों में हुए मतदान के बाद राज्यभर के 46 केंद्रों पर जारी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गिनती शुरू हुई। राज्य प्रशासन ने मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और चुनाव आयोग भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक माना जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान जोरदार जीत का दावा किया था, वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने की बात कही थी। ऐसे में जनता की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आज बिहार की सत्ता की कुर्सी पर कौन काबिज होने वाला है।
एग्जिट पोल में भी महिलाओं, ओबीसी और ईबीसी वर्ग का मजबूत समर्थन एनडीए को मिलता दिखा था। अब देखना यह है कि अंतिम नतीजे क्या तस्वीर पेश करते हैं और बिहार के राजनीतिक भविष्य की दिशा किस ओर मुड़ती है।
