Share this
NV news नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने ये छापेमारी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में की है, जहां से छापेमारी के बाद पुलिस ने 10 देसी कट्टे, 9 अधूरे हथियार और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान उन्होंने इस अवैध फैक्ट्री से एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अलीगढ़ के ही रहने वाले रवि के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक रवि एक लंबे अरसे से यहां पर अवैध हथियारों की फैक्ट्री चला रहा था.
दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टर को करते थे हथियार सप्लाई
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला इस फैक्ट्री में 1 साल के अंदर 1000 से भी ज्यादा देसी कट्टे और दूसरे हथियार बनाए गए थे, जिन्हें ये गिरोह दिल्ली और एनसीआर के बड़े बदमाशों को सप्लाई करता था. यह हथियार 3 हजार से लेकर 10 हजार तक की कीमत में बेचे जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में पकड़े जा रहे बदमाशों के पास से लगातार आधुनिक हथियार मिल रहे थे, जो पुलिस के लिए एक बड़ा सरदर्द बन गए थे. इस अवैध हथियारों की फैक्ट्री के भंडाफोड़ को पुलिस एक बड़ी सफलता के तौर पर देख रही है.
कैसे मिली अवैध फैक्ट्री की टिप?
दिल्ली पुलिस ने दो दिन पहले ही गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू के गुर्गे शकील उर्फ शेरनी को गिरफ्तार किया था. पुलिस को शकील के पास से 14 पिस्टल और 38 कारतूस मिले थे. दिल्ली पुलिस को शकील से पूछताछ के दौरान अलीगढ़ के इस अवैध हथियारों की फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ की दो टीम तैयार की गयी और फिर अलीगढ़ में छापेमारी में इस अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ.