“Big News”:”बिना इलाज, बिना खाद, बिना मंजूरी-जनता बेहाल”…NV News

Share this
धमतरी (छ.ग)। जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक में सदस्य कविता योगेश बाबर ने विभिन्न जनहित मुद्दों पर सरकार और प्रशासन को घेरा। सबसे पहले उन्होंने विभाग प्रमुखों की गैरहाज़िरी पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि अधिकारियों की अनुपस्थिति में समीक्षा करना निरर्थक है।
कविता बाबर ने आयुष्मान कार्ड योजना को लेकर कहा:
बैठक में आयुष्मान भारत योजना की अव्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल योजना की शर्तों को मनमाने ढंग से लागू कर रहे हैं। बीमारियों की सूची में बदलाव की जानकारी जनता तक नहीं पहुँचाई गई, जिससे मरीज़ भ्रमित हो रहे हैं। अस्पतालों में इलाज से मना कर दिया जाता है या पैसे वसूले जाते हैं। इससे योजना का मक़सद ही विफल होता दिख रहा है।
किसानों की खाद समस्या (Farmers’ fertilizer problem):
कृषि क्षेत्र की बात करते हुए उन्होंने किसानों की समस्या डीपीआर (DAP) खाद की भारी किल्लत पर चिंता जताई। किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही और बाज़ार में मिलने वाली खाद के साथ अनुपयोगी सामान जबरन थमाया जा रहा है, जिससे लागत बढ़ रही है और किसान परेशान हैं।
महिला बाल विकास मंत्री की इंस्पायर योजना(Inspire Scheme)पर सवाल:
महिला बाल विकास विभाग की इंस्पायर योजना (Inspire Scheme) पर भी उन्होंने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार की कमी से ज़रूरतमंद बच्चों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
मनरेगा में गड़बड़ी (Irregularities in Mnrega):
बता दें,मनरेगा योजना के कमजोर क्रियान्वयन पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी के अवसर घट गए हैं और मजदूरों का भुगतान लंबित है। और कविता बाबर ने सरकार पर “जनविरोधी नीतियों” का आरोप लगाते हुए कहा कि, “जनता खुद को ठगा” महसूस कर रही है।