महतारी वंदन योजना पर बड़ा ऐलान 29 हजार हितग्राहियों को नहीं मिलेगा महतारी वंदन योजना का लाभ… NV News

Share this

NV News:-  रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने महतारियों का मान बढ़ाने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है, जिसके तहत मलिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जानकारी दी है कि पिछले 10 महीनों में इस योजना के तहत पंजीकृत 29 हजार से अधिक हितग्राहियों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होने स्पष्ट किया कि मृत हितग्राहियों के खातों में अब भुगतान बंद कर दिया गया है, जिससे मृतक महिलाओं के नाम पर किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होगी।

फिलहाल इस योजना का लाभ 70 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा है।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने यह भी कहा कि जो महिलाएं किसी कारणवश योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची में शामिल नहीं हो सकी थीं, उन्हें योजना का लाभ देने के लिए नगरीय निकाय चुनावों के बाद आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। इससे छूट गई महिलाएं योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगी।

Share this