सीएम भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा, अब छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बनाए जाएंगे 6 नये तहसील

Share this

NV News:-   रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में नए तहसील बनाने की घोषणा की है। जिसमें कबीरधाम जिले में पिपरिया और कुंडा, कोरिया जिले में बचरापौड़ी, बलरामपुर में चलगली, जांजगीर-चांपा जिले में हसौद और मुंगेली जिले में सरगांव में तहसील बनाये जाएंगे। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 149 तहसील हैं। नए तहसील की घोषणा होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ज्यादा फायदा होगा। राजस्व से जुड़े मामले निपटाने के लिए उन्हें जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। ऐसे में ग्रामीणों को समय और आर्थिक दोनों मदद होगी ।

मुख्यमंत्री ने चर्चा के दौरान सदस्यों द्वारा नवीन तहसीलों के गठन की मांग पर सदन में कबीरधाम जिले में पिपरिया और कुंडा, कोरिया जिले में बचरापौड़ी, बलरामपुर में चलगली, जांजगीर-चांपा जिले में हसौद और मुंगेली जिले में सरगांव में तहसील के गठन की घोषणा की।

Share this